पंढरपुर: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) मंगलवार को महाराष्ट्र के पंढरपुर में विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में पूजा अर्चना की। राव की यह तीर्थयात्रा की शुरुआत आषाढ़ी एकादशी से दो दिन पहले हुई है। बीआरएस नेता ने बताया कि भारत राष्ट्र समिति के नेता और उनके कैबिनेट सहयोगी सोमवार को 600 वाहनों के साथ पंढरपुर पहुंचे।
राव की यह यात्रा महाविकास अघाड़ी (एमवीए) नेताओं द्वारा महाराष्ट्र में गंभीर दबाव डालने के उनके इरादों पर सवाल उठाने के बाद हुई है, जिसमें कहा गया कि यह भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों की एकता को कमजोर कर सकती है।
राव के महाराष्ट्र दौरे पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री का महाराष्ट्र की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यदि केसीआर ऐसे ही नाटक करते रहेंगे तो वह तेलंगाना भी खो सकते हैं। डर की वजह से वह महाराष्ट्र आए हैं, लेकिन उनके 12-13 नेता कल ही कांग्रेस से जुड़े हैं। यह केसीआर और कांग्रेस की जंग है। महाविकास अघाड़ी दल महाराष्ट्र में मजबूत स्थिति पर है।