चार आईपीएस केंद्र सरकार में आइजी इंपैनल, आइएएस जेपी पाठक को आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ कैडर के चार आइपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार ने आइजी के समकक्ष पद पर इंपैनल किया है। 2004 बैच के आइपीएस अजय यादव, संजीव शुक्ला, नेहा चंपावत और अभिषेक पाठक को इंपैनल किया गया है। अजय यादव आइजी इंटेलिजेंस, संजीव शुक्ला पुलिस मुख्यालय में चिटफंड एजेंसियों के भ्रष्टाचार की जांच के नोडल अधिकारी हैं। नेहा चंपावत गृह विभाग में विशेष सचिव और अभिषेक पाठक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।
पाठक बने आबकारी आयुक्त
राज्य सरकार ने आइएएस जेपी पाठक को आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है। चार दिन पहले हुए तबादले में आबकारी आयुक्त के पद पर नियुक्ति नहीं हो पाई थी। वहीं, राज्य सरकार ने 2019 बैच के आइएएस ललितादित्य नीलम को तमिलनाडु कैडर के लिए रिलीव कर दिया है।
आईपीएस ट्रांसफर का दौर जारी
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए गए थे। बता दें बीते दिन छत्तीसगढ़ के 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। छ्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। बता दें लाल उमेद सिंह का वर्तमान पदस्थापना पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम से नवीन पदस्थापना जिला बलरामपुर किया गया है। वहीं आई एलेसेला कल्याण पुलिस अधीक्षक जिला बेमेतरा का नवीन पदस्थापना पुलिस अधीक्षक जिला सूरजपुर किया गया है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव का ट्रांसफर दुर्ग से जिला कबीरधाम कर दिया गया है।