110 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा : अवैध शराब पर शिवरीनारायण पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को पुलिस ने राहौद के एक आरोपित को 110 लीटर महुआ कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि राहौद में बड़े बाबू सिंह बड़ी मात्रा में महुआ कच्ची शराब बिक्री करने के लिए रखा है। जिस पर पुलिस की टीम ने छापा मार कार्रवाई करते हुए दबिश दी। मौके से बड़े बाबू सिंह पिता अंजोर सिंह के 110 लीटर महुआ कच्ची शराब जब्त किया।
पुलिस ने आरोपित को आबकारी एकट की धारा 34-2 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।