CG- करोड़पति बनने के लिए किया कारोबारी का किडनैप : अपहरण करने MP से बुलाए थे दोस्त, 2 अरेस्ट 3 फरार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना इलाके से व्यापारी का अपहरण करने वाले दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बड़ी बात ये है कि घटना का मास्टरमाइंड अपहृत सिद्धार्थ आशटकर के मकान में पांच साल से रह रहा था। आरोपी बिना मेहनत किए शॉर्टकट तरीके से रातो-रात करोड़पति बनने की चाहत में पूरी प्लानिंग के साथ किडनैपिंग की इस वारदात को अंजाम दिया था। अपहरणकर्ताओं ने 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी।

गिरफ्तार दोनों अपहरणकर्ता है मूलतः मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं। वर्तमान में आरोपी अंकित मिश्रा दुर्ग जिले के अम्लेश्वर में और आरोपी राज तोमर रायपुर के कमल विहार में रह रहे थे। इतना ही नहीं अपहरण की घटना को अंजाम देने के लिए अपने अन्य 3 साथियों को चारपहिया वाहन से ग्वालियर से लेकर रायपुर बुलाए थे। आरोपी राज तोमर पूर्व में जिला ग्वालियर के थाना गोले का मंदिर एवं जिला मुरैना के थाना महुवा से हत्या के प्रयास, मारपीट, आगजनी सहित 6 से अधिक मामलों में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस की नाकेबंदी के कारण आरोपी पकड़े जाने के डर से अपहृत सिद्धार्थ आशटकर को कवर्धा के दशरंगपुर के पास छोड़कर भाग गए थे।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक एमपी/07/बी ए /3697 को जब्त किया गया है। पुलिस ने अपहृत सिद्धार्थ आशटकर को कवर्धा के दशरंगपुर से सकुशल बरामद कर लिया था। वहीं पुलिस इस केस में शामिल अन्य 3 फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिए लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button