बालोद : गर्मी के मौसम में आए दिन प्रदेश में आगजनी के मामले देखने को मिल रहे हैं। किसी न किसी वजह से आगजनी के हादसे सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के जिला बालोद के गुरुर थाना क्षेत्रान्तर्गत एनएच-30 मार्ग स्थित जगतरा टोल प्लाजा पर एक चलती ट्रक में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के जिला बालोद के गुरुर थाना क्षेत्रान्तर्गत एनएच-30 मार्ग स्थित जगतरा टोल प्लाजा पर एक चलती ट्रक में आग लग गई। आग लगते ही टोल प्लाजा में हड़कंप मच गया। पुलिस और टोल कर्मियों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं ड्राइवर और कंडक्टर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बता दें लोहा गिट्टी से भरी एक ट्रक जगदलपुर से धमतरी की ओर जा रही थी। जो शाम के लगभग 5:30 बजे जगतरा टोल प्लाजा में पहुंचीं।
जैसे ही ट्रक टोल टैक्स कटिंग बूथ में पहुंचने वाली थी कि गर्मी की वजह से डिस्क भारी गर्म हो गया और टायर में आग लग गई। आग धीरे-धीरे फैलते हुए पूरे ट्रक को अपने चपेट में ले रही थी। मौके पर मौजूद पुरूर थाना के प्रभारी अरुण साहू और टोल कर्मियों के सूझ-बूझ से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। अगर आग तत्काल नहीं बुझती तो डीजल टैंक में भी विस्फोट हो सकती थी जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। मौके पर मौजूद टोलकर्मी सोमप्रकाश साहू ने बताया कि ट्रक बूथ तक पहुंचने ही वाला था अगर आग फैलती तो टोल में लगे सिस्टम भी चपेट में आ जाते।