छुट्टियों पर भी ‘देवरा’ की तैयारियां कर रहे जूनियर एनटीआर, जिम में बहा रहे जमकर पसीना

मुंबई : अभिनेता जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘देवरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर इस फिल्म के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। एक्टर अपने किरदार की तैयारी के लिए जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। यहां तक कि छुट्टियों के दौरान भी वह वर्कआउट करने में कोताही नहीं बरत रहे। उनके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
वायरल हो रही तस्वीर
जूनियर एनटीआर के पर्सनल ट्रेनर ने इंस्टाग्राम पर एक्टर की एक फोटो साझा की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस फोटो में साउथ एक्टर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। फोटो में ‘देवरा’ के लिए उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है। इसके साथ जूनियर एनटीआर के पर्सनल ट्रेनर ने एक्टर के डेडिकेशन की तारीफ भी की है।
एक्टर की तारीफ में कही यह बात
तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘देवरा काम पर है। घर हो या बाहर हों, एक बार जब तैयारी शुरू हो जाती है तो फिर कोई भी रास्ते में नहीं आ पाता है। छुट्टियों पर होते हुए भी डेडिकेशन में कोई कमी नहीं है।’ इस तस्वीर को जूनियर एनटीआर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। फिल्म ‘देवरा’ की बात करें तो इसमें जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी नजर आएंगे।
फिल्म के लिए उत्साहित हैं फैंस
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। ‘देवरा’ से संबंधित कोई भी अपडेट आता है, तो उसकी सोशल मीडिया पर तुरंत चर्चा होने लगती है। हालांकि, कई बार जूनियर एनटीआर भी फैंस से यह आग्रह कर चुके हैं कि वे हर बार फिल्म के बारे में न पूछें। सैफ अली खान भी फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। वहीं, जान्हवी अपने साउथ डेब्यू को लेकर बेहद उत्साहित हैं।