heml

करण जौहर और गुनीत मोंगा ला रहे हैं ‘ग्यारह ग्यारह’, मिस्ट्री से भरी वेब सीरीज का टीजर आउट

मुंबई : सान्या मल्होत्रा की ‘पगलैट’ फिल्म याद है? इस मूवी को काफी पसंद किया गया था। इसे उमेश बिष्ट ने डायरेक्ट किया था और अब वो एक नई वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘ग्यारह ग्यारह’। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। इसमें राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य कारवा नजर आएंगे। इसे करण जौहर, अपूर्व मेहता, गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। धैर्य पहले दीपिका पादुकोण के साथ ‘गहराइयां’ में काम कर चुके हैं। गुनीत और अचिन की फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने इसी साल ऑस्कर जीता है।

जी5 ऑरिजनल वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ के टीजर की शुरुआत एक मेले के सीन से होती है। फिर 1990, 2001 और 2016 का जिक्र होता है। फिर नजर आता है पंचाचुली टेक्सटाइल मिल्स और केस की जांच कर रहे हैं राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य कारवा। वीडियो में अतीत को मेमोरी, भविष्य को ड्रीम और वर्तमान को ट्रैप (जाल) बताया गया है। टीजर बहुत ही शानदार और इंगेजिंग है। ऐसा लग रहा है कि ये एक ऐसी मिस्ट्री है, जो लंबे समय से उलझी हुई है।

डायरेक्टर ने कही ये बात

फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर उमेश बिष्ट ने कहा, ‘मैं समर्पित कहानीकारों की इस टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं, जिनके पास अच्छे सिनेमा के लिए असीम जुनून है। ‘ग्यारह ग्यारह’ को लेकर हमें उम्मीद है कि इस सीरीज से हम बहुतों का मनोरंजन करेंगे।’ इस वेब सीरीज की रिलीज डेट का जल्द ही ऐलान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button