दंतैल हाथी ने पहले पटका फिर कुचला, तालाब किनारे शौच करने गई बुजुर्ग महिला की मौत

बालोद :  प्रदेश के कुछ जिलों में आए दिन कभी भालू तो कभी दंतैल हाथी जैसे जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है। वहीं ये जानवार आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। इनके आंतक का कहर ऐसा है जहां लोगों को अपनी जान तक गवांनी पड़ रही है। ताजा मामला बालोद का है, जहां एक दंतैल हाथी ने 60 वर्षीय महिला की जान ले ली।

दरअसल, जानकारी के अनुसार जिले में एक दंतैल हाथी का आतंक जारी है। दंतैल हाथी ने एक 60 वर्षीय महिला को मौत के घाट उतार दिया है। मंगलवार आज सुबह करीब 5 बजे गांव के तालाब किनारे शौच करने गई महिला को दंतैल हाथी ने सूंड से उठाकर फेंका और पैरों से भी कुचला। महिला का नाम गीता बाई ठाकुर बताया जा रहा है। ये पूरी घटना डौंडी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंजकन्हार की है। मृतिका के पति का नाम अरुण कुमार है और कुंजकन्हार उसका मायका है, ससुराल कांकेर जिले का ग्राम पोड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button