heml

मदर्स-डे पर सीएम भूपेश बघेल का इमोशनल मैसेज, “आपका न होना, मेरे होने को हमेशा अधूरा रखता है”

रायपुर : 14 मई यानी आज मदर्स डे है, हर कोई सोशल मीडिया में मां के साथ अपनी फोटो शेयर कर अपनी भावनाएं उनके लिए प्रकट कर रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट में मां बिंदेश्वरी बघेल के साथ फोटो शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखी है। सीएम ने लिखा कि “आपका न होना, मेरे होने को हमेशा अधूरा रखता है मां. बहुत याद आती हैं आप’।

सीएम ने अपनी इस पोस्ट में अपनी मां और उनके बीच खूबसूरत रिश्ते का इजहार करते हुए लिखा कि ‘मांग लूं यह मन्नत कि फिर यही जहां मिले, फिर वही गोद, फिर वही मां मिले। मां के प्रति भावनाओं से ओत-प्रोत इस पोस्ट को हजारों लाइक्स मिल रहे हैं।

मां से था सीएम भूपेश बघेल का गहरा लगाव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी मां बिंदेश्वरी बघेल के बेहद करीब थे। बचपन से लेकर मुख्यमंत्री बनते तक मां का हमेशा साथ उनको मिला लेकिन 07 जुलाई साल 2019 में सीएम की मां बिंदेश्वरी बघेल का निधन हो गया। उस समय मां का पार्थिव शरीर देख सीएम खुद को नहीं रोक पाए थे और फफक कर रो पड़े थे।

आंखों में आंसु लिए सीएम भूपेश बघेल की मां के लिए भावनाएं खुलकर सामने आई और तब उन्होंने कहा था कि ‘मां की कमी जीवन में कोई भी पूरी नहीं कर सकता’।आज उनकी मां बिंदेश्वरी बघेल इस दुनिया में नहीं है लेकिन हर मौके पर वे अपनी मां को याद करते हैं। अक्सर उनके सोशल मीडिया अकाउंट में मां के साथ तस्वीरें दिखाई देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button