दुर्ग : भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस-2 के कास्टर-6 में 25 अप्रैल को हुए हादसे में झुलसे एक ठेका श्रमिक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में चार ठेका श्रमिक झुलस गए थे, जिन्हें भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां उपचार के दौरान एक श्रमिक ने बुधवार को दम तोड़ दिया। जबकि दो श्रमिकों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में बीएसपी प्रबंधन ने लापरवाही मानते हुए जीएम और डिप्टी मैनेजर को सस्पेंड भी किया है।
प्लांट के एसएमएस 2 के कास्टर 6 में पिघला हॉट मैटल कार्य कर रहे मजदूरों पर छिटक कर ऊपर आ गिरा था। जिसके कारण चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी ठेका मजदूरों को एंबुलेंस से बीएसपी के मेन हॉस्पिटल से सेक्टर 9 रेफर किया गया है। इस घटना में रमेश मौर्य, राजू तांडी, अमित सिंह, रंजीत सिंह घायल हो गए थे। रंजीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो है। वही अमित सिंह 80%, रमेश मौर्य 40% और राजू तांडी 20% झुलसी हालत में उपचार जारी है।