बालोद : जिले दल्ली राजहरा निवासी भिलाई इस्पात संयंत्र के खनन कर्मचारी असिस्टेंट मैनेजर की मौत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, असिस्टेंट मैनेजर का नाम दिलीप राउजकर बताया जा रहा है, जो अपनी भांजी की शादी में डोंगरगढ़ गए हुए थे। जहां डांस करते समय अचानक गिर पड़े और फिर उनकी मौत हो गई।
उनके साथ में काम करने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें डांस-हंसी मजाक करना काफी पसंद था और जिस दिन उनकी मौत हुई तब वह दिल खोल कर डांस कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई। इससे पहले हमने उनके स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में नहीं सुना था, यह अचानक क्यों उनकी मृत्यु हुई है।
बताया जा रहा है कि उनकी पावर सप्लाई में ड्यूटी थी, उनकी उम्र 52 वर्ष थी। हमेशा की तरह वे काम पर समय से आया जाया करते थे और अपने भांजे की शादी में भी एक-दो दिनों से डूंगरगढ़ गए हुए थे। जहां वे जमकर डांस कर रहे थे। दिलीप मंच पर पंजाबी गाने पर जमकर थिरक रहे थे। उनके साथ दूल्हा-दुल्हन भी नाच रहे थे। उनका जोशीला अंदाज लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा था। ऐसे में अचानक ही उनकी मौत ने हर किसी को चौंका दिया।