हैदराबाद : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को हैदाराबाद के दौरे पर रहेंगी। इसे लेकर तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी के नेता और मंत्री केटी रामाराव ने तीखा हमला बोला है। केटी रामाराव ने प्रियंका गांधी के दौरे को राजनीतिक पर्यटन करार दिया और कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और उन्हें भारत राष्ट्र समिति से सीखना चाहिए कि समावेशी नीतियां कैसे बनाई जाती हैं।
‘राजनीतिक पर्यटन पर हैदराबाद आ रहीं प्रियंका गांधी’
केटीआर ने प्रियंका गांधी के हैदराबाद दौरे को राजनीतिक पर्यटन करार दिया है। उन्होंने कहा कि ‘हैदराबाद एक वैश्विक शहर है, जो हर दिन लाखों पर्यटकों का स्वागत करता है। यह राजनीतिक पर्यटकों जैसे प्रियंका गांधी का भी स्वागत करता है।’ बता दें कि प्रियंका गांधी सोमवार को हैदराबाद के सरूरनगर इलाके में युवा संघर्ष सभा को संबोधित करेंगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी।
‘तेलंगाना से सीख लेने की जरूरत’
बीआरएस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए लोगों की भलाई के लिए काम नहीं किया और अब वह तेलंगाना की सरकार को ज्ञान दे रहे हैं, जो लगातार सभी पैमानों पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में कभी भी बेरोजगारी की समस्या नहीं होगी अगर कांग्रेस और भाजपा की सरकारें रोजगार नीति का एलान करें और बीआरएस की सरकार की तरह काम करें। तेलंगाना सरकार ने दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मुहैया कराई है और निजी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को निजी सेक्टर में नौकरी दी है।
‘कांग्रेस डूबता जहाज’
केटीआर ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है और उन्होंने प्रियंका गांधी को सलाह दी कि उन्हें अपने राजनीतिक पर्यटन को शैक्षिक पर्यटन में बदल लेना चाहिए और बीआरएस से सीखना चाहिए। उन्होंने प्रियंका गांधी से माफी की मांग भी की और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राजनीतिक फायदे के लिए तेलंगाना के गठन में देरी की, जिसकी वजह से सैकड़ों युवाओं को जान से हाथ धोना पड़ा।