Viral Video : जान जोखिम में डाल ट्रेन की छत पर ट्रेवल कर रही थी पब्लिक, लोगों की नजरें एक चचा पर अटक गई

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। यह क्लिप थोड़ा पुराना है, लेकिन यह खूब देखा जा रहा है। इसमें सैकडों लोग ट्रेन की छत से लेकर उसके अंदर सवार नजर आ रहे हैं। मामला बांग्लादेश के बिलासपुर का बताया जा रहा है। एक तरफ इस हैरतअंगेज दृश्य को देखकर लोग दंग हैं, तो कुछ यूजर्स मजाकिया टिप्पणी कर रहे हैं।
दरअसल, आप देख सकते हैं कि ट्रेन पर इतने सारे लोग सवार हैं कि उसकी छत-वत तो दिख ही नहीं रही। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह तो छैंया.. छैंया का खतरनाक वर्जन है, जबकि कुछ कि नजरें तो सबसे आखिरी डिब्बे के अंत में अकेले बैठे चाच पर अटक गईं। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि गरीबी इंसान से क्या नहीं करवाती।
यहां देखें ट्रेन का वायरल वीडियो
This is just crazy. pic.twitter.com/EN24A8F48g
— Naila Inayat (@nailainayat) October 6, 2022
यूजर ने पूछा- टीटीई टिकट कैसे चेक करेगा?
यह हैरान करने वाला क्लिप ट्विटर यूजर @nailainayat से पिछले साल 6 अक्टूबर को पोस्ट किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- यह सिर्फ पागलपन है। इस क्लिप को अब तक 1 लाख से अधिक व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं बात करें यूजर्स कि तो उन्होंने भर-भर के अपनी दिल की बात कमेंट सेक्शन में लिखी। कुछ ने कहा कि बांग्लादेश का ट्रेन है। दूसरे ने टीटीई टिकट कैसे चेक करेगा, तो कुछ ने इसी मजबूरी बताया। यह नजारा इतना हैरतअंगेज है कि कुछ लोगों को लगा कि वीडियो एडिटेड है। लेकिन भैया… यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश से ऐसा वीडियो सामने आया हो।