रेलवे के मेगा ब्लाक के चलते यात्रियों को खाने-पीने के पड़ रहे लाले, आठ व नौ मई की ट्रेने डायवर्ट

रायपुर : रायपुर रेलवे स्टेशन में गुरुवार सुबह से शुरू हुए मेगा ब्लाक के तीसरे दिन शनिवार को भी परेशानी झेलनी पड़ी। अपनी ट्रेनें पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे यात्रियों को बस में बैठकर उरकुरा रेलवे स्टेशन जाना पड़ा। इधर लंबे समय से एक्सप्रेस ट्रेनों के घंटों लेट आने-जाने के कारण पहले से यात्री परेशान हैं, तो वहीं मेगा ब्लाक ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी है।

अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों को आंधे घंटे से लेकर एक-एक घंटे तक किसी भी स्टेशन के आसपास के इलाके में रोक दिया जा रहा है। इसके कारण सपरिवार सफर करने वाले यात्री खासे परेशान हो रहे है। न तो उन्हें खाने-पीने की सामाग्री मिल पा रही है न ही समय पर अपने घर पहुंच पा रहे हैं।

घंटों ट्रेने लेट,गर्मी में हालाकान यात्री

रायपुर रेलवे स्टेशन सेक्शन में सात दिनों के मेगा ब्लाक के कारण रोज हजारों यात्री चिलचिलाती धूप में परेशान है। पसीने से तरबतर होकर यात्रियों को घंटों लेट से पहुंच रही ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। मुंबई एवं हावड़ा तरफ की ज्यादातर ट्रेने पांच से सात घंटे देरी से आ जा रही है। मेगा ब्लाक के कारण रायपुर के बजाए उरकुरा स्टेशन में ट्रेनों को ठहराव दिया गया है, ऐसे में यात्रियों को उरकुरा से ट्रेन पर सवार होना पड़ रहा है।

स्टेशन में ट्रेन पकड़ने मची होड़

मेगा ब्लाक के बीच रायपुर स्टेशन से रोज सारनाथ, अमरकंटक, साउथ बिहार, गरीब रथ, जनशताब्दी, दुरंतो, शिवनाथ एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा-अहमदाबाद सहित दर्जन भर से अधिक ट्रेनें प्लेटफार्म एक, दो,तीन और पांच नंबर पर आकर रवाना हुई।

ट्रेनों के रायपुर स्टेशन पहुंचते ही उतरकर बाहर जाने और ट्रेनों में सवार होने वाले यात्रियों में होड़ मच जाती है। पीक सीजन के चलते इन दिनों आम दिनों की अपेक्षा यात्रियों की भीड़ भी बढ़ गई है। इस दौरान यात्रियों का सीढ़ियों से निकलना मुश्किल हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी लोकल ट्रेनें रद होने के कारण हो रही है। यात्रियों का पूरा दबाव एक्सप्रेस ट्रेनों पर बढ़ गया है। ऐसा हाल 10 मई तक जारी रहेगा।

आउटर में रूक रही ट्रेने

रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग में रेल विस्तार के चलते 20 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें रद हैं। उरकुरा में सभी ट्रेनों का ठहराव निर्धारित किया गया है। जिसकी वजह से प्लेट फार्म और आउटर इलाके में घंटो ट्रेनें खड़ी हो रही है। एक्सप्रेस से लेकर लोकल ट्रेने दो से लेकर आठ-आठ घंटे लेट पहुंच रही है। इसके कारण सफर करने वाले यात्रियों को खाना-पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है।

आठ और नौ मई को सबसे अधिक ट्रेने डायवर्ट

रायपुर स्टेशन के यार्ड को आटोमैटिक करने और वाल्टेयर लाइन की दूसरी पटरी को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। शनिवार को दुर्ग और बिलासपुर तरफ से आने वाली ट्रेनों को काफी देर तक रोककर रायपुर स्टेशन से ट्रेनें बारी-बारी से चलाई गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button