रायपुर : नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बहुत से कांग्रेस नेताओं के संपर्क में होने का दावा किया है। जिस पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने चंदेल को नसीहत दी है की वे पहले अपनी पार्टी के नेताओं के संपर्क में रहें। ज्ञात हो कि नारायण चंदेल ने कहा है कि पूरे देश में कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ रहे हैं। और छत्तीसगढ़ में एक,दो नहीं बल्कि कई कांग्रेस नेता उनसे संपर्क में हैं। और बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं।
भूपेश बघेल ने चंदेल पर तंज कसते हुए कहा, नारायण चंदेल पहले अपने नेताओं के संपर्क में रहें, बस्तर में बैठक होती है तो वे गायब रहते हैं। सीएम ने कहा, यहां रमन सिंह,धरमलाल कौशिक जैसे जितने भी पुराने नेता हैं, उनको चंदेल ने धकेल दिया है।
भूपेश बघेल बोले- जनता को गुमराह करने की कोशिश न करें चंदेल
नारायण चंदेल ने सरकार द्वारा लगातार निकाली जा रही वैकेंसी को लेकर सवाल उठाये थे, और कहा था कि इतनी भर्तियां ली जा रही है। लेकिन सरकार उनको सैलेरी कहां से देगी। सीएम ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि नारायण चंदेल पूरे बजट में थे और बजट भाषण में मैंने कहा था 3 राज्य हैं जहां कर्जा नहीं लिया गया है। उड़ीसा, त्रिपुरा और छत्तीसगढ़,हमारी अर्थव्यवस्था इतनी अच्छी है और अगर खराब अर्थव्यवस्था होती तो सारी योजनाओं को हम लागू नहीं कर पाते।
चाहे राजीव गांधी किसान न्याय योजना हो। भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना हो। गोधन न्याय योजना हो। या फिर अभी बेरोजगारी भत्ता देने की हो इसको हम लागू नहीं कर पाते। जहां तक सैलरी बांटने की बात है तो हमने कोरोना काल में किसी भी कर्मचारी के वेतन में कटौती नहीं की है। जबकि उस समय देश के 6 राज्यों में 30 प्रतिशत कटौती की गई थी।
बजरंग दल विवाद और पीएम मोदी के बयान पर पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, उनको बजरंग बली की जय कहने में दिक्कत हो रही है। जिसके जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि बजरंग बली की जय बोलने में किसी को कोई तकलीफ नहीं है। हम तो छत्तीसगढ़ में रामायण कराते हैं। पिछले 15 सालों तक बीजेपी का राज था कभी ऐसा आयोजन उन्होंने नहीं कराया। कौशल्या माता का मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया, शिवरीनारायण में भगवान राम की मूर्ति हमने स्थापित कराई और पूरे राज्य में केवल हम रामायण करा रहे हैं बल्कि छत्तीसगढ़ के सभी रामायण समितियों को 5 हजार सम्मान निधि भी दे रहे हैं। बजरंग बली हम सबके आराध्य हैं।
भूपेश बघेल ने कहा, पीएम मोदी 40% कमीशन के बारे में क्यों नहीं कहते। अडाणी के मामले में क्यों कुछ नहीं बोलते। अरुणाचल प्रदेश में आग लगी है। 12 में से 8 जिले में देखते ही गोली मारने का आदेश है। डबल इंजन की सरकार है वहां पर उसके बारे में क्यों नहीं बोलते। पहले खुद के बारे में बताएं, अपने पार्टी के बारे में बताएं, करप्ट लोगों की पार्टी बन गई है भारतीय जनता पार्टी उसके बारे में बोलें।