एक लाख का ईनामी नक्सली बंदूक और कारतूस के साथ गिरफ्तार
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी : नवगठित जिले में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम है। वह कई वारदातों में शामिल रहा है। जवानों ने उसे छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर से पकड़ा है। उसके पास से 12 बोर की बंदूक और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। एमएमए के एसपी अक्षय कुमार ने शनिवार को इनामी नक्सली के पकड़े जाने का खुलासा किया है।
एसपी अक्षय कुमार ने बताया कि, नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना मदनवाडा से जिला बल और डीआरजी टीम सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी। इस दौरान जवान ग्राम सहपाल, कोकु, खुरसेकला, बोरकनहार और करटोला की ओर रवाना हुए थे। कोहेकुसे और खुरसेफला के जंगल में तीन-चार लोग दिखाई दिए जो जवानों को देखकर छिपने लगे। इस पर घेराबंदी कर एक को जवानों ने पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया आरोपी मदनवाड़ा के सहपाल गांव निवासी प्रेम गावडे उर्फ चैनू घावडे है। वह नक्सली संगठन में मदनवाड़ा-कोकु संयुक्त एलओएस का सदस्य है और 2016 से सक्रिय है। इस दौरान वह कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है। उससे हुई पूछताछ के आधार पर जवानों ने छिपाए गए हथियार भी जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि मानपुर का इलाका जिला बस्तर और महाराष्ट्र से जुड़ा हुआ है।