रायपुर I ट्रक में छिपकर आए तीन आतंकवादी, तलाशी के दौरान की फायरिंग, हथियार बरामद
जम्मू ( jammu) के सिधरा इलाके में आज सुबह सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया
पुलिस ने बताया कि सिधरा इलाके में ट्रक की संदिग्ध मूवमेंट हो रही थी। पुलिस ने बाईपास( bypass) रोड पर इस ट्रक को रोका और ड्राइवर से पूछताछ की तो वह भाग गया। इसी दौरान ट्रक में बैठे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
कई धमाके हुए और आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर काफी देर तक फायरिंग की। इसके बाद एनकाउंटर में इन्हें ढेर कर दिया। जिस ट्रक में ये बैठे थे, उसमें भी आग लग गई। पुलिस का मानना है कि आतंकवादियों की संख्या 3 से काफी ज्यादा थी।