तुर्किये : तुर्किये के खुफिया बलों ने सीरिया में दाएश/इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन के नेता अबू हुसैन अल-कुराशी को मारा गिराया। राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने रविवार को उसके मारे जाने की घोषणा की।
एर्दोगन ने कहा कि खुफिया संगठन लंबे समय से कुराशी का का पीछा कर रहा था। सीरियाई स्थानीय और सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि हमला उत्तरी सीरिया के जंडारिस शहर में हुआ, जो तुर्किये समर्थित विद्रोही समूहों द्वारा नियंत्रित है और 6 फरवरी को आए भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हुआ था, जिसने तुर्की और सीरिया दोनों को प्रभावित किया था।