CG – उंगली लगवा करता था कंगाल: पैन, आधार के नाम पर लेता था फिंगरप्रिंट, 28 ग्रामीणों के खाते से निकाला पैसा
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में पैन, आधार, श्रम कार्ड बनाने के नाम पर बायोमेट्रिक मशीन से ग्रामीणों का फिंगरप्रिंट लेकर उनके खाते से पैसा निकालने वाले एक आरोपी को पुकिस ने दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किया है। पूरा मामला जिले के अन्तागढ़ विकासखण्ड के रावघाट क्षेत्र का है जहां रावघाट क्षेत्र के दर्जनों गांव के 28 ग्रामीणों के खाते से ढाई लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया था।
अन्तागढ़ एसडीपीओ अमर सिकदार ने बताया कि आरोपी को दंतेवाड़ा के कटेकल्याण से गिरफ्तार किया है। आरोपी यूट्यूब में वीडियो देखकर बायोमेट्रिक मशीन से पैसा निकालना सीखा था। इससे पहले आरोपी ने कोंडागांव में भी काम किया है जिसकी जांच की जा रही है वहां भी ठगी करने का मामला आ सकता है। अन्तागढ़ एसडीओपी अमर सिकदार ने बताया कि आरोपी तेजराम साहू के पास लैपटॉप चार नग, कलर प्रिंटर दो नग, मोबाइल एक नग बायोमेट्रिक मशीन चार नग, लैमिंशन मशीन एक नग वाईफाई एक नग,पल्सर मोटरसाइकल एक नग, साथ ही चालीस हजार रुपये जब्त किये गये हैं।
रावघाट क्षेत्र के आतुरबेड़ा में राजनांदगांव का तेजराम साहू श्रम व पेन कार्ड बनाने का काम करने पहुंचा था। वह गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों का श्रम व पेन कार्ड बना रहा था। इसी दौरान अपने बायोमेट्रिक्स के माध्यम से ग्रामीणों के खाते से अपने व अन्य खातों में राशि का ट्रांसफर कर देता था। इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं हो पा रही थी। अब तक युवक द्वारा 28 लोगों से 2 लाख 28 हजार रुपए अन्य खातों में ट्रांसफर की जानकारी मिली है।