गाज की चपेट में आए दो संगे भाईयो को जिन्दा करने गोबर में गाड़ा, लेकिन घंटो बाद भी कोई हलचल नहीं

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : जिले में शनिवार को जब गाज गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई तो लोग उसे गोबर में गाड़कर जिंदा करने की कोशिश कई घंटों तक करते रहे। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। मामला नागपुर चौकी क्षेत्र के सोनवर्षा गांव का है।
सोनवर्षा गांव के कछार पारा में 22 अप्रैल की शाम आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही थी। इससे बचने के लिए दो युवक महुआ के पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में दोनों आ गए और उनकी मौत हो गई। मृतकों के नाम आशीष टोप्पो और सियोन टोप्पो थे।इधर दोनों चचेरे भाइयों की मौत से परिवारवालों में मातम पसर गया। दोनों की लाशों को जिंदा करने की उम्मीद से उसे धड़ तक लोगों ने गोबर में पाट दिया, लेकिन फिर भी जब दोनों में कोई हलचल नहीं हुई, तो गोबर में दबे शवों को निकाला गया।
पुलिस की संझाइश पर शवो का किया अंतिम संस्कार
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया कि ऐसा करने से मृत व्यक्ति जिंदा नहीं होता है। इसके बाद दोनों युवकों का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया गया। पिछले 2 दिनों से मौसम खराब है और रुक-रुककर बारिश हो रही थी। इससे भीषण गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन आंधी से कई पेड़ धराशाई हो गए और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में अलग-अलग घटनाओं में गाज गिरने से 3 लोगों की मौत भी हो गई।