दिल दहला देने वाली घटना, खड़े ट्रेलर के केबिन में लगी आग, तीन साल के मासूम की मौत

बिलासपुर : जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के सांधीपारा इलाके में बुधवार दोपहर एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया… सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर के केबिन में अचानक आग लग गई. आसपास मौजूद लोगों ने धुआं उठता देखा तो तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया गया. तब जो दृश्य सामने आया. उसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया. केबिन के अंदर तीन साल के मासूम बच्चे का जला हुआ शव मिला.

आग बुझने के बाद हुआ भयावह खुलासा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने चालक संजय यादव को इसकी जानकारी दी. तब तक आग तेज हो चुकी थी. किसी तरह आग को शांत किया गया. इसके बाद जब लोगों ने केबिन के भीतर झांककर देखा तो सीट पर एक बच्चे की जली हुई लाश दिखाई दी. तुरंत मोहल्ले में बच्चों की तलाश शुरू की गई… तभी पता चला कि ट्रेलर चालक का तीन साल का बेटा अनमोल लापता है.

ड्राइवर पिता की लापरवाही बनी हादसे की वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि संजय यादव पेशे से ट्रेलर चालक हैं और काम के बाद वाहन को अपने घर के पास ही खड़ा करते थे. बताया गया कि उनका बेटा अनमोल अक्सर ट्रेलर के केबिन में चढ़कर खेलता था. बुधवार को भी वह घर के पास खेल रहा था और चुपचाप केबिन में जाकर सो गया. परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी. इसी दौरान किसी कारणवश केबिन में आग लग गई.

पुलिस जांच में जुटी,कारणों की पड़ताल जारी

घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है.

इलाके में शोक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मासूम अनमोल की दर्दनाक मौत के बाद माता-पिता सदमे में हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है. यह घटना एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा और लापरवाही के खतरनाक परिणामों की ओर ध्यान दिलाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds