नक्सलियों तक हथियार और विस्फोटक पहुंचाने का मामला, पांच नए आरोपियों के जोड़े गए नाम

सुकमा। नक्सलियों तक हथियार और विस्फोटक पहुंचाने का मामला फिर चर्चा में है. सुकमा कोतवाली में दर्ज केस की जांच एनआईए को सौंपी गई थी. मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा होने के कारण एनआईए ने जांच की. एनआईए ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है.
इसमें पांच नए आरोपियों के नाम जोड़े गए हैं. आरोपी मनीष सोड़ी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य आरोपियों में केसा और मनीला शामिल हैं. जांच में टिफिन बम और डेटोनेटर बरामद हुए थे. विस्फोटक सामग्री नक्सलियों तक पहुंचाई जा रही थी. सप्लाई जगरगुंडा क्षेत्र में सक्रिय पीएलजीए को हो रही थी. यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था. एनआईए अब पूरे सप्लाई चैन की कड़ी जोड़ रही है. मामले में और खुलासों की संभावना है.