सीएम विष्णुदेव साय आज राजधानी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सुबह वह 11 बजे पं दीनदयाल पीएम जन मन–मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद वह मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा वे दोपहर 2:40 बजे सोनपैरी पहुचेंगे, जहां हिंदू सम्मलेन कार्यक्रम में शिकारत करेंगे.
साल के आखिरी दिन कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को कबिनेट बैठक होगी. कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. धान खरीदी और नक्सलवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा संभव है. सुबह 11.30 बजे से बैठक शुरू होगी.