अधजली लाश का खुलासा : भाई ने बहन के आशिक को दी दर्दनाक मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के छपोरा गांव में खेत से मिली अधजली लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस हत्याकांड में प्रेम प्रसंग को कारण बताते हुए पुलिस ने दो आरोपियों अर्जुन धुर्व और अजित उर्फ हरजित लहरे को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक ललित धीवर का अर्जुन धुर्व की बहन से प्रेम संबंध था। इसी बात से नाराज होकर दोनों आरोपियों ने ललित को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। आरोपियों ने जयंती कार्यक्रम का बहाना बनाकर ललित को खेत में बुलाया, जहां शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद आरोपियों ने शव की पहचान छिपाने के लिए उसे जलाने की कोशिश की और गांव के बाहर खेत में फेंक दिया। यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
23 दिसंबर को खेत में मिला था शव
गौरतलब है कि 23 दिसंबर को छपोरा गांव के बाहर खेत में जला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू की थी। अब पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।