छह अरब डालर बढ़कर नौ माह के उच्च स्तर पर विदेशी मुद्रा भंडार, RBI ने जारी किया ताजा आंकड़ा
मुंबई : देश के विदेशी मुद्रा भंडार में अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 6.306 अरब डालर की वृद्धि रही है। आरबीआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 584.755 अरब डालर पर पहुंच गया है। बीते नौ महीनों में विदेशी मुद्रा भंडार का यह उच्च स्तर है। इससे पहले पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में 32.9 अरब डाल की गिरावट रही है।
मालूम हो कि अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डालर के सर्वकालिक शीर्ष स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद वैश्विक घटनाक्रमों के कारण रुपये की गिरावट थामने के लिए आरबीआइ को डालर की बिक्री करनी पड़ी। इससे विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आ गई।
मालूम हो कि अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डालर के सर्वकालिक शीर्ष स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद वैश्विक घटनाक्रमों के कारण रुपये की गिरावट थामने के लिए आरबीआइ को डालर की बिक्री करनी पड़ी। इससे विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आ गई।