रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट संकट बरकरार, मुंबई-अहमदाबाद रूट की उड़ानें आज भी कैंसिल

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस लगातार जारी है. शहर से इंडिगो की कुल 23 फ्लाइटें संचालित होती हैं, जिनमें से 5 फ्लाइटें अभी भी कैंसल हैं. फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
खास तौर पर मुंबई और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों की फ्लाइट्स अब भी कैंसल होने के कारण यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. सरकार और एयरलाइन कंपनी स्थिति को जल्द सामान्य करने के प्रयास में लगी हुई है.