मुंबई : मशहूर गीतकार-शायर और फिल्मकार गुलजार साहब ने आज फिल्म ‘8 A.M. Metro’ का पोस्टर जारी कर दिया है। इस फिल्म में गुलशन देवैया और सयामी खेर अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे। यह फिल्म दो अजनबियों की मुलाकात पर आधारित है। फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गुलशन देवैया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।