छत्तीसगढ़ अमीन भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जाने कैसे करें डाउनलोड, देखें ड्रेस कोड

रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जल संसाधन विभाग, नवा रायपुर के अंतर्गत अमीन पदों की भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

7 दिसंबर को होगी परीक्षा

वहीं लिखित परीक्षा 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक होगी. जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकलवाना होगा और इसे परीक्षा के दिन केंद्र पर साथ लेकर जाना होगा. परीक्षा दिवस के लिए प्रवेश पत्र सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है.

यहां देखे गाइडलाइन

लिखित परीक्षा वाले दिन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से दो घंटे पूर्व पहुंच जाना चाहिए.

परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ मूल पहचान पत्र, जिसमें फोटो हो – जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक है। मूल पहचान पत्र न दिखाने की स्थिति में केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पहले, अर्थात 11:30 बजे, परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा.

परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का कागज़, डिवाइस, मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट आदि लाना पूर्णतः निषेध रहेगा.

देखें ड्रेस कोड

इस परीक्षा में परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनें. काला, गहरा नीला, गहरा हरा, जामनी, मेरून, बैंगनी तथा गहरा पॉलके डॉटेड कपड़ा पहनना मना है. बिना जेब वाला स्वेटर पहनना स्वीकार्य है, मगर तलाशी के दौरान स्वेटर उतारना होगा. स्वेटर पर आधी बांह या हल्के रंग की बाध्यता लागू नहीं होगी.

फुटवियर के रूप में केवल चप्पल पहनने की अनुमति है. कानों में किसी भी प्रकार की आभूषण या जूलरी पहनना प्रतिबंधित रहेगा. जो अभ्यर्थी शारीरिक या सांस्कृतिक पोशाक धारण करते हैं, उन्हें सामान्य समय से पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. ऐसे अभ्यर्थियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना आवश्यक होगा, जिसके बाद ही परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds