ओडिशा से लेकर आ रहे थे गांजा, यूपी-एमपी छोड़नी थी डिलवरी, 3 गिरफ्तार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सरहद पर स्थित नगरनार क्षेत्र एक बार फिर गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने के बाद सुर्खियों में है। बस्तर पुलिस ने दो दिनों की कार्रवाई में कुल 11 लाख 90 हजार रुपए मूल्य का गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो ओडिशा से गांजा लाकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की ओर ले जा रहे थे। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा की ओर से अलग-अलग वाहनों के जरिए बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद नगरनार पुलिस ने सरहदी इलाके में चेकपोस्ट लगाकर नाकेबंदी की और आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी शुरू की।

पहली कार्रवाई 29 अक्टूबर को हुई। ओडिशा से आ रहे एक ट्रक को जब नगरनार चेकपोस्ट पर रोका गया, तो चालक घबराया हुआ नजर आया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से 73 किलो गांजा मिला। इसकी बाजार में अनुमानित कीमत 7 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मुराद साह (30), निवासी मध्य प्रदेश बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया। दूसरी कार्रवाई अगले दिन यानी 30 अक्टूबर को हुई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ओडिशा की दिशा से आ रही एक कार को रोका। कार की तलाशी में 46.37 किलो गांजा बरामद किया गया।

इस खेप की कीमत करीब 4 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है। कार में सवार दो युवकों को हिरासत में लिया गया, जिन्होंने अपना नाम मोहम्मद शोएब (24) और मुर्शीद (35) बताया। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह गांजा ओडिशा से खरीदकर उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे, जहां इसकी तस्करी बड़े नेटवर्क के माध्यम से की जाती है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन आरोपियों का संपर्क किन गिरोहों से है और क्या स्थानीय स्तर पर भी कोई सप्लाई चेन सक्रिय है।

एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर क्षेत्रों में लगातार सर्च ऑपरेशन और वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाई जा सके। बस्तर संभाग का नगरनार इलाका लंबे समय से ओडिशा और आंध्रप्रदेश से आने वाले नशे के तस्करों का मुख्य मार्ग माना जाता है। यहां से होकर नशीले पदार्थ मध्य भारत के कई हिस्सों तक पहुंचाए जाते हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय ड्रग नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds