ग्राहक को बर्गर आर्डर करना पड़ा महंगा : बर्गर में निकला जानलेवा तार, ग्राहक की जान से खिलवाड़ करने वाले फ़ूड कार्नर संचालक ने मानी गलती
जोरको फ़ूड कार्नर संचालक ने ग्राहक कि जान जोखिम में डाली, महज गलती मान लेना क्या है सही

रायगढ़ : रायगढ़ में ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करने से पहले यह खबर जरुर पढ़ ले, क्योकि ऑनलाइन फ़ूड आर्डर व डिलीवरी करने वाले जोरको फ़ूड कार्नर ने ग्राहक को बर्गर के साथ जानलेवा तार भी डिलीवरी कर दिया, ग्राहक ने सजगता दिखाते हुए बर्गर खाने से पहले जांच की तो खाने में तार निकला जिसका विडियो भी ग्राहक ने बनाया है| इस पुरे मामले को लेकर जब जोरको फ़ूड कार्नर संचालक से बात की तो उन्होंने अपनी गलती मानते हुए आर्डर को रिप्लेस करने कि बात कही मगर यहाँ यक्ष सवाल यह है की क्या जोरको फ़ूड कार्नर संचालक कि महज माफ़ी मांग लेने या आर्डर रिप्लेस करने से इस तरह कि गंभीर लापरवाही पर पर्दादारी हो सकती है…ग्राहक की जान से खिलवाड़ करने वाले जोरको फ़ूड कार्नर संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए|
खबरीराम को इस पूरी घटना कि शिकायत पीड़ित ग्राहक ने फ़ूड आर्डर की कॉपी, पेमेंट डिटेल्स व बर्गर के पैकेट को खोलते हुए बनाए विडियो भी दिए है जिसमे यह साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है कि बर्गर से जानलेवा तार निकल रहा है| ग्राहक ने बताया कि जोरको फ़ूड कार्नर से ऑनलाइन बर्गर आर्डर किया था जिसका भुगतान भी ग्राहक ने ऑनलाइन किया लेकिन जब बर्गर कि डिलीवरी के बाद खाने के लिए पैकेट से बर्गर निकाला तो उसमे से महीन तार निकला अगर वक्त रहते ग्राहक ने जागरूकता नहीं दिखाई होती तो ग्राहक के इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते|
ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करने व बर्गर में जानलेवा तार निकलने के मामले में जब खबरीराम ने जोरको फ़ूड कार्नर संचालक से बात कि तो उन्होंने अपनी गलती मानते हुए आर्डर को रिप्लेस करने कि बात कही, मगर गंभीर लापरवाही बरतने वाले जोरको फ़ूड कार्नर संचालक के खिलाफ खाद्य विभाग व प्रशासन को सुध लेते हुए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए वही ग्राहक को भी इस मामले में मुआवजा भी दिया जाना चाहिए|