जनसंपर्क अधिकारी रीनू ठाकुर का निधन, सीएम साय ने जताया दुःख

रायपुर। जनसंपर्क अधिकारी रीनू ठाकुर का निधन हो गया है, उन्होंने निधन पर सीएम साय ने शोक जताते हुए कहा, जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक रीनू ठाकुर के निधन का समाचार दुःखद है।
सीएम साय ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि रीनू ठाकुर कर्तव्यनिष्ठ और सौम्य स्वभाव की अधिकारी थीं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।