आज से रायपुर से राजिम तक चलेगी नई मेमू स्पेशल ट्रेन, सीएम विष्णु देव साय मेमू ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

रायपुर :छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों डके लिए खुशखबरी है. रायपुर से नया रायपुर होते हुए राजिम तक नई ट्रेन चलेगी. आज सीएम विष्णु देव साय राजिम से रायपुर के बीच मेमू ट्रेन परिचालन को सीएम हरी झंडी दिखाएंगे.
इसके बाद से यह ट्रेन दो फेरे में रोजाना चलेगी. ट्रेन के शुरू होने से रायपुर से नवा रायपुर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी. रेल अफसरों के अनुसार, यह ट्रेन रायपुर से मंदिरहसौद, सीबीडी, केंद्री, अभनपुर, मानिक चौरी और राजिम तक चलेगी.
रायपुर से राजिम तक चलेगी ट्रेन, 10 रूपए होगा किराया
इससे आसपास के गांवों और कस्बों के लोगों को भी फायदा मिलेगा. वर्तमान में मंत्रालय और विभागों के मुख्यालय नवा रायपुर में शिफ्ट हो गए हैं. ऐसे में रोजाना बड़ी संख्या में लोग रायपुर से नवा रायपुर जाते हैं. रायपुर से नवा रायपुर का यात्री किराया 30 से 40 रु. है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को केवल 10 रु. खर्च करने होंगे. रेलवे की ओर से रायपुर से अभनपुर के बीच अब तक दो मेमू ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.