वफ्फ़ की 5 हजार करोड़ की संपत्तियों पर कब्ज़ा : डॉ सलीम राज बोले “जल्द भेजेंगे सीबीआई जांच का प्रस्ताव”

रायपुर। छत्तीसगढ़ वक््फ बोर्ड ने फैसला किया है कि अब पूरे प्रदेश की वक््फ की संपत्तियों को लेकर सीबीआई जांच का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। पहले महज रायपुर जिले की 500 करोड़ की संपत्तियों पर कब्जे की जांच का प्रस्ताव भेजने का फैसला किया गया था, लेकिन अब फैसला बदल दिया गया है। वक््फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज के मुताबिक प्रदेशभर में वक्फ की 5723 संपत्तियों पर अवैध कब्जा है। इन संपत्तियों की कीमत पांच कब्जा है। इन संपत्तियों की कीमत पांच हजार करोड़ है। इसमें से करीब दो हजार संपत्तियां ऐसी हैं, जिन पर किराएदार काबिज हैं, लेकिन किराया नहीं दे रहे हैं। किराए से ही सालाना दो सौ करोड़ मिल सकते हैं, लेकिन इस समय महज पांच लाख मिल रहे हैं। भारी संख्या में संपत्तियां होने के कारण इसके दस्तावेजों के साथ प्रस्ताव बनाने में समय लग गया है।
डॉ. सलीम राज का कहना है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से समय लेकर उनको सीबीआई जांच का प्रस्ताव दिया जाएगा। वक््फ के संशोधित कानून के बाद अपने प्रदेश में भी वक््फ बोर्ड ने एक्शन प्रारंभकिया है। प्रदेश भर में वक््फ की संपत्तियों की जांच करके देखा जा रहा है कि कहां पर कौन काबिज है। पूरे प्रदेश में वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा करने की जानकारी सामने आ रही है। बहुत ही संपत्तियों को फर्जी तरीके से बेचे जाने की भी जानकारी मिल रही है। वक््फ की संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराने के लिए लगातार कब्जाधारियों को वक््फ बोर्ड द्वारा नोटिस दिया जा रहा है। वक््फ अध्यक्ष डा. सलीम राज का कहना किसी भी हाल में वक््फ की संपत्ति पर किसी को कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। वक््फ की एक-एक जमीन को कब्जा मुक्त कराएंगे। जो भी लोग संपत्ति वक््फ की न होने का दावा कर रहे हैं. वो गलत है। हमने सारे दस्तावेज देखने के बाद ही नोटिस जारी किए हैं।
किया है फर्जीवाड़ा, बेच दी संपत्ति
इस मामले में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज का कहना है, रायपुर के दुकानदारों के साथ ही प्रदेशभर से जिनके भी जवाब आए हैं, उन जवाबों से बोर्ड संतुष्ट नहीं है। फर्जीवाड़ा करके जमीन पर कब्जा किया गया है। उन्होंने बताया, जो खुद किराएदार रहे हैं, वो भला कैसे किसी को जमीन बेच सकते हैं। पूरी तरह से फर्जीवाड़ा करके वक््फ की संपत्ति को बेचने का काम किया गया है। उन्होंने कहा, प्रदेश में जहां-जहां भी वक््फ की जमीन पर कब्जा है, उसको मुक्त कराया जाएगा।
सीबीआई जांच का प्रस्ताव तैयार
बोर्ड ने पहले रायपुर जिले की 500 करोड़ की संपत्ति की सीबीआई जांच कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का काम प्रारंभ किया था, लेकिन इसके बाद पूरे प्रदेश भर की संपत्ति को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। डा. सलीम राज का कहना है कि 5723 संपत्तियों को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। इतनी ज्यादा संपत्तियां होने के कारण इसमें थोड़ा ज्यादा वक्त लगा है। अब सभी संपत्तियों की जांच कराने का प्रदेश सरकार के पास प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव जाएगा। इसके बाद सीबीआई जांच प्रारंभ होगी।