तेज रफ्तार हाइवा वाहन अनियंत्रित होकर गुमटी में जा घुसा, कोई हताहत नहीं, चालाक गिरफ्तार

सक्ती : जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम छपोरा से बड़ी खबर, बीती रात लगभग 11 बजे एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने सुदामा श्रीवास के गुमटी में घुस गया। इस हादसे से गुमटी के मालिक सुदामा श्रीवास सदमे में हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक की लापरवाही के कारण गुमटी पूरी तरह चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि उस समय गुमटी पर कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।सूचना मिलते ही छपोरा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।