’31 मार्च तक लाल आतंक का समूल नाश निश्चित’ : गरियाबंद मुठभेड़ पर अमित शाह और विजय शर्मा ने सुरक्षा बलों को दी बधाई

रायपुर : छत्तीसगढ़ में गरियाबंद में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक करोड़ के इनामी समेत 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया. इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, ‘नक्सलियों के विरुद्ध हमारे सुरक्षा बलों ने आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर ₹1 करोड़ के इनामी सीसीएम मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज सहित 10 कुख्यात नक्सलियों को मारा गिराया है. समय रहते बचे-खुचे नक्सली भी आत्मसमर्पण कर दें. आगामी 31 मार्च से पहले लाल आतंक का समूल नाश निश्चित है.’
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने भी दी बधाई
गरियाबंद में 10 नक्सलियों के मारे जाने जाने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी सुरक्षा बलों को बधाई दी है. विजय शर्मा ने नक्सल मुद्दे पर कहा कि गरियाबंद जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस कार्रवाई में 10 नक्सली मार गिराए गए हैं, जिनमें कई बड़े नेता भी शामिल हैं. उन्होंने शिक्षकों की हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी शिक्षक की हत्या करेगा, उसे किसी भी प्रकार की पुनर्वास नीति में शामिल नहीं किया जाएगा.
पुलिस भर्ती के सवाल पर विजय शर्मा ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने 5 सालों में एक भी पुलिसकर्मी की भर्ती नहीं की थी, जबकि वर्तमान सरकार लगातार पुलिस बल को मजबूत करने के लिए काम कर रही है और भर्ती प्रक्रिया नियमित रूप से जारी है. इस दौरान गृहमंत्री ने विश्वास जताया कि सरकार की इन नीतियों और सख्त रुख से न केवल अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि राज्य में शांति और विकास भी सुनिश्चित होगा.