पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 8 लाख का ईनामी नक्सली ढेर, हथियार बरामद

बीजापुर : परतापुर इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस भीषण मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। इसकी पुष्टि एसपी आई.के. एलिसेला ने की है।
सूत्रों के अनुसार, इलाके में बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी की सूचना पर जवान पिछले दो दिनों से जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान जवानों के करीब आने पर नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया।
मौके से एक हथियार भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि और नक्सलियों के घायल या मारे जाने की संभावना है।जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ अलनार के जंगलों में हुई। मारा गया नक्सली मासा, कंपनी नंबर-5 का सदस्य था, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।