छत्तीसगढ़ बंद : यहाँ दिखा व्यापक असर, रायगढ़ के बाजारों में पसरा सन्नाटा, दुकानों में लटका ताला
भाजपा - शिव सेना सहित कई संगठनों ने दिया समर्थन
रायगढ़(खबरीराम)। छत्तीसगढ़ में आज बंद का व्यापक असर दिख रहा हैं। सूबे के बेमेतरा जिले के साजा में हुए घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है। रायगढ़ शहर सहित पुरे जिले में छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सुबह से ही सभी दुकाने बंद है। सुबह से ही विहिप के कार्यकर्ता बाइक रैली निकालकर दुकानें बंद करने व्यापारियों से अपील करते दिखे। आलम यह है कि बाजारों में सन्नाटा है। सड़कों पर पुलिस की तैनाती भी की गयी है। कहीं से कोई अप्रिय वारदात की खबर नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ बंद को भाजपा, शिव सेना सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया है। व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। पान ठेला से लेकर सभी दुकानें बंद है। दवाई दुकान को छोड़ कर सभी दुकाने बंद दिखी वहीं शहर के पेट्रोल पंप भी बंद है। यह बंद दोपहर 2 बजे तक रहेगा। बंद को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था है। दवा दूकान और अस्पताल और दुग्ध वितरण केंद्रों को बंद से दूर रखा गया हैं।