झोपडी में खून से सनी मिली अधेड़ की लाश : ईलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़ : घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कटरापाली मे खेत के पास बनी झोपडी के पास खून से सनी हुई लाश मिली है । लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है घटना कि सुचना के बाद धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जाँच मे जुट गए है।
एसडीओपी तिवारी मृतक के परिजनों से घटना के विषय मे पूछताछ कर रहे है। वही घटना कि गंभीरता से लेते हुए फॉरेनसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। जो मौके पर जाँच मे जूटे हुए है। मृतक का नाम नत्थू राम चौहान पिता टत्थू राम उम्र लगभग 55 वर्ष मे बताया जा रहा नत्थू का स्वयं के बाड़ी के पास बोर घर के पास खून से लथपथ शव मिला है घटना आज सुबह के होने का अंदेशा जताया जा रहा है।