खोल रखी थी शराब की चलती-फिरती फैक्ट्री : एमपी-यूपी के 4 तस्कर गिरफ्तार

मुंगेली : मुंगेली पुलिस नकली शराब बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों के पास से एक ट्रक टैंकर, आल्टो कार और 35 हजार बल्क लीटर सप्रिट सहित करीब 46 लाख 68 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार ये तस्कर भोपाल से बिलासपुर संप्रिंट ला रहे थे और फर्जी स्टिकर, होलोग्राम व ढक्कन लगाकर नकली शराब तैयार करने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि, गिरोह के कुछ सदस्यों के खिलाफ पहले से आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस के अनुसार 31 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दाबो के पास रप्रिंट से भरे हुए एक ट्रक टैंकर में चार लोग देसी शराब बनाने के लिए टैंकर से प्रिट निकाल रहे है। आरोपी संप्रिट को ऑल्टो कार में रखने की तैयारी कर रहे थे। उनके पास संप्रिट से शराब निर्माण करने का फर्जी स्टीकर, होलोग्राम, शीशी का ढक्कन भी था। पुलिस ने घटनास्थल ग्राम दाबो नवोदय विद्यालय से पहले घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ लिया और रोड किनारे खड़े ट्रक टैंकर एवं अल्टो कार यूपी 91 जे 7125 को जब्त कर लिया।
आरोपियों से जब्त सामग्री
आरोपियों के कब्जे से ट्रक टैंकर क्रमांक डच् 09 2 5348 में भरा हुआ 34,900 बल्क लीटर देसी शराब बनाने का संप्रट कीमती 25,26,010 रुपए पाइप, पाना, टूटा हुआ तार, टैंकर के कागजात की मूलप्रति, संप्रट बिक्री रकम 5 हजार रुपए, 2 नग प्लास्टिक के जरिकेन में भरा हुआ 100 बल्क लीटर देसी शराब बनाने का रप्रिट, पुरानी आल्टो कार क्रमांक यूपी 91 जे 7125, ड्रायविंग लायसेंस, कागजात, प्लास्टिक की थैली में रखा 525 नग स्टीकर, होलोग्राम 3360 नग, 365 नग स्टीकर देसी मदिरा प्लेन, 70 नग शीशी का ‘ढक््कन, 1 शराब की डिग्री मापने का यंत्र, 4 नग मोबाइल कीमती 46,68,786. रुपए जब्त कर फास्टरपुर में धारा 34 (1) क, 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट व ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 103, 104 एवं धारा 318, 336, 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।
पकड़े गए आरोपी पुलिस ने मामले में रामगोपाल
यादव पिता देव सिंग यादव उम्र 40 वर्ष निवासी मोया, थाना व्यावरा, जिला राजगढ़ (मप्र, मलखान सिंग पिता भगवान सिंग उम्र 35 वर्ष निवासी बिगवां,थाना राठ, जिला हमीरपुर (उप्र) महेन्द्र अनुरागी पिता उमेश अनुरागी उम्र 23 वर्ष निवासी पनवाड़ी, थाना पनवाड़ी जिला महोबा (उप्र) एवं भगवत सिंह बुंदेला पिता विजय सिंह बुंदेला उम्र 48 वर्ष निवासी मातगवां, थाना मातगवां,जिला छतरपुर (मप्र) को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा है।
एसपी बोले- आगे जारी रहेगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन बाज के तहत नशे जैसे बाउन शुगर, चरस, अफीम एवं शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एसपी श्री पटेल ने कहा कि; जिले में नशे की खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।