सीएम विष्णु देव साय ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, बोले “पीएम मोदी को बार-बार गालियां देते रहते हैं क्योंकि वे ओबीसी समाज से आते हैं….”

रायपुर : बिहार चुनान के पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा इन दिनों खूब चर्चा में है. इसी बीच दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिससे सियासी विवाद खड़ा हो गया है.
मोदी को बार-बार गालियां देते रहते हैं क्योंकि वे ओबीसी समाज से आते हैं : सीएम साय
सीएम विष्णु देव साय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया अकांउट X पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि- कांग्रेस हमेशा से समाज के पिछड़े और आदिवासियों का अपमान करती रही है. मोदीजी को भी बार-बार इसलिए ही गालियां देते रहते हैं ये क्योंकि वे ओबीसी समाज से आते हैं. दिन-रात बिना थके, बिना रुके कार्य करने वाले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को कांग्रेस/राजद के राजनीतिक मंच से मोदीजी को गाली देने की जितनी भर्त्सना की जाय वह कम है। बिहार की जनता निश्चित ही कांग्रेस-राजद को इस हरकत पर मुंहतोड़ जवाब देगी.
कांग्रेस-आरजेडी ने मर्यादा की सीमाएं लांघ दी – अरुण साव
वहीं पीएम मोदी को अपशब्द बोलने के मामले में अरूण साव ने भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि- पीएम पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग निंदनीय है. एक गरीब मां के बेटे की सेवा कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं. कांग्रेस ने भारतीय राजनीति को कलंकित किया है. यह हर मां और हर बेटे का अपमान है. कांग्रेस- आरजेडी ने मर्यादा की सीमाएं लांघ दी है.
राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में PM मोदी को दी गई गाली
दरअसल बिहार के दरभंगा जिले के अतरबेल में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक रैली में मंच से पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. यह कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने आयोजित किया था. वायरल वीडियो में मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गईं थी. हालांकि, इस दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव या कोई अन्य वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद नहीं थे.