मंत्री मंडल विस्तार : राजभवन के लिए रवाना हुए भाजपा विधायक गुरू खुशवंत साहेब, गजेंद्र यादव और राजेश अग्रवाल, आज मंत्री पद की लेंगे शपथ

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के बाद आज साय कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. प्रदेश को आज तीन नए मंत्री मिलने वाले हैं. नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए राजभवन सज चुका है. जहां गुरू खुशवंत साहेब, गजेंद्र यादव और राजेश अग्रवाल नए मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इसके बाद तीनों नव निर्वाचित मंत्री दिल्ली जाएंगे. जहां वे सभी पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे.
मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह दिल्ली से रायपुर पहुंचे. 10:30 बजे मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने नए बनने वाले मंत्रियों को शुभकामनाएं दी. वहीं अपनी भूमिका बदले जाने के सवाल पर डॉ रमन सिंह ने कहा मैं राज्य की भूमिका में ठीक हूं और राज्य के बाहर कोई भूमिका चाहता भी नहीं हूं. मैं राज्य में ठीक हूँ