दिल्ली दौरे पर डॉ रमन सिंह : पीएम मोदी से मिले, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के लोकार्पण के लिए किया आमंत्रित

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह इन दिनों दिल्ली दौरे पर है। मंगलवार को संसद भवन में डा. रमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नव निर्मित भवन लोकार्पण के लिए सादर आमंत्रित किया।
डॉ. रमन ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा है कि, प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में हमारी विधानसभा अपने नए भवन में प्रवेश करेगी और इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के कर-कमलों से विधानसभा का लोकार्पण हम सभी विधानसभा सदस्यों के लिए गौरव का दिवस बनेगा।
लोकसभा अध्यक्ष, मंत्री सी आर पाटिल से मिले
उल्लेखनीय है कि, दिल्ली में डा. रमन कई बड़े नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने वाले हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को डा. रमन ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात के दौरान डा. रमन ने जल शक्ति मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं और छत्तीसगढ़ राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी मुलाकात की।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात के दौरान डॉ. रमन ने जल शक्ति मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं और छत्तीसगढ़ राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी मुलाकात की।