रायपुर : राजधानी में मां-बेटे ने अवैध जमीन को अपना बताकर एक किसान को बेच दिया और इसके बाद रकम भी एैंठ ली। किसान को जब पता चला तो उसने पुलिस से शिकायत की। कई दिनों के टाल-मटोल के बाद अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। आरोपी युवक जमीन खरीदने-बेचने का काम करता है। खबर है कि इस तरह उसने कुछ और जगहों पर गड़बड़ियां की हैं, जिनका पता लगाया जा रहा है।
मामला गुढियारी थाना इलाके का है। किसान स्वपन कुमार शाहा ने नया तालाब गुढियारी निवासी किरण देवी अग्रवाल और उसके बेटे दीपक अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज करवाई है। स्वपन ने पुलिस को बताया की जमीन खरीदी बिक्री का काम करने वाले पूर्व परिचित मुश्ताक अहमद व अशोक साहू ने किरण देवी अग्रवाल व उसके पुत्र दीपक अग्रवाल से उनका परिचय करवाया था।
मां–बेटे ने कोटा स्थित दूसरे की भूमि को अपना बताकर 1.40 करोड़ रुपए में सौदा तय कर जमीन के फर्जी एवं कुटरचित दस्तावेज दिखाकर भरोसे में लेकर किसान से 50 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद आरोपी मां बेटे ने ना ही जमीन की रजिस्ट्री कराई, और ना ही किसान का पैसा वापस किया। जब किसान मौके पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए।
जमीन के असल मालिक अरुण दत्ता ने बताया की न्यायालय ने 2013 में ही इस जमीन के बेनामी रजिस्ट्री को अवैध एवं शून्य घोषित किया हुआ है। उसके बाद भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मां-बेटे की जोड़ी 50 लाख का खेल जमा दिया। फिलहाल इस केस में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।