साजा में बवाल : एक की मौत, 11 गिरफ्तार; आगजनी-पत्थरबाजी कर गाड़ियों में लगाई आग, बच्चों का विवाद बन गया सांप्रदायिक हिंसा…

बेमेतरा। जिला मुख्यालय से महज़ 24 किमी दूर शनिवार की दोपहर दो समुदाय के लोगों में हिंसक झड़प हुई. देखते ही देखते यह बवाल इतना बढ़ा कि आक्रोशित भीड़ ने वाहनों में आग लगाने शुरू कर दिए. कई वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव भी किया. बच्चे के झगड़े से शुरू इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा. इसी क्रम में पुलिस ने इस झड़प में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

वहीं बाकी लोगों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश की कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस के मुताबिक यह वारदात साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव का है. बेमेतरा के डीएम पीएस एल्मा के मुताबिक दोनों समुदाय के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. बाद में इस झगड़े में उनके परिजन शामिल हो गए. इसके बाद सुलह सपाटे के लिए दोनों पक्षों के अन्य लोग भी आए, लेकिन मामला सुलझने के बजाय और बिगड़ता चला गया। इसे भी पढ़ें 

CG – प्लेन लैंडिंग और उड़ान का ट्रायल कभी भी : महामाया एयरपोर्ट का डेवलपमेंट वर्क अंतिम चरण में, जानें कब पूरा होगा लोगों का सपना

फिर देखते ही देखते मामला सामुदायिक हिंसा का हो गया. इस झड़प में एक पक्ष के युवक ईश्वर साहू (23) को गंभीर चोटें आई थीं. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उधर, बेमेतरा की एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भेज दिया गया. लेकिन भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. इस भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया।

इससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा गया. पुलिस के मुताबिक उग्र भीड़ ने मौके पर खड़े कई वाहनों में आग लगा दी. वहीं आधा दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की. हालात को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं पुलिस ने इस झड़प में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार करते हुए दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. पुलिस बाकी आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button