छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह : रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय बुनकर अधिवेशन में हो सकते हैं शामिल

रायपुर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. जहां वे राष्ट्रीय बुनकर अधिवेशन में शिरकत कर सकते हैं. नया रायपुर के जैनाम मानस भवन में 23-24 अगस्त को कार्यक्रम है. इनके अलावा केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय MSME मंत्री जीतन राम मांझी भी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. इस कार्यक्रम में देशभर के लगभग 1 हज़ार बुनकर और सहकारी समिति की सदस्य भी शामिल होंगे. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान अमित शाह नक्सलवाद के मसले पर अहम बैठक ले सकते हैं.