सीएम साय आज भिलाई दौरे पर : नवीन भाजपा कार्यालय का करेंगे लोकार्पण, भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में भी करेंगे शिरकत

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दुर्ग जिले के भिलाई में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वे भिलाई के नए बीजेपी कार्यालय का लोकार्पण करेंगे. वहीं सुपेला में भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.
रविवार को दिनभर धूप-छांव के खेल के बाद रात के वक्त बारिश से मौसम में ठंडक आ गई. प्रदेश में विदर्भ क्षेत्र में निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से बारिश की गतिविधि तेज होने की संभावना है. वहीं अगले तीन दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है. जिसके बाद इसमें कमी आ सकती है. वहीं बस्तर जिले के कुछ इलाकों में आज अति भारी बारिश की संभावना है, जबकि बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.