गरियाबंद पुलिस की बड़ी कामयाबी : नाबालिग अपहृता 24 घंटे के भीतर बरामद, आरोपी गिरफ्तार

गरियाबंद : जिले की मैनपुर पुलिस ने तत्परता और सक्रियता दिखाते हुए नाबालिग अपहृता को 24 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामला थाना मैनपुर के ग्राम भालुकोनहा का है। 15 अगस्त को प्रार्थी हीरासिंग लाल सोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच घर से लापता हो गई है। परिजनों ने आशंका जताई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने पर थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 99/25 धारा 137 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तत्काल टीम गठित की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक राखेचा के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर के मार्गदर्शन और एसडीओपी विकास पाटले के पर्यवेक्षण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जांच के दौरान आरोपी बिसनाथ नेताम उर्फ बांडा (उम्र 37 वर्ष, निवासी गोदराबाहरा, जाडापदर, थाना मैनपुर) की संलिप्तता सामने आई। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद नाबालिग बालिका को 16 अगस्त को सुरक्षित बरामद किया गया।
महिला अधिकारी के समक्ष दर्ज बयान में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग जानते हुए भी कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके आधार पर मामले में धारा 64 बीएनएस और पाक्सो एक्ट की धाराएँ जोड़ी गईं। आरोपी से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना मैनपुर प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा, उपनिरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी, प्रआर जागेश्वर निषाद, आरक्षक कोमल धृतलहरे, प्रवीण वर्मा, यादराम पटेल, मोतीलाल भुआर्य सहित महिला आरक्षक धनेश्वरी साहू और आशा पैकरा का सराहनीय योगदान रहा।