VIDEO : ट्रक ने साइकिल सवार युवकों को मारी टक्कर, पहिए के नीचे कुचलाने से बाल – बाल बचे

गरियाबंद : जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है, यहां ट्रक ने साइकिल सवार दो युवक को ठोकर मार दी, गनीमत रही की इस दौरान ट्रक ने सही समय पर ब्रेक लगा दिया, जिससे युवक ट्रक के पहिए के नीचे आने से बच गए, और उन्हें नया जीवनदान मिल गया।
जानकारी के अनुसार घटना फिंगेश्वर नदी मोड़ की है। यहां दो युवक साइकिल से आ रहे थे, तभी एक रफ्तार में आ रही ट्रक के सामने आ गए, ट्रक ने एकाएक ब्रेक मारा फिर भी साइकिल सवार को ठोकर लग और वह जमीन में गिर पड़े, लेकिन अच्छी बात यह रही कि ट्रक सही समय पर रुक गई, जिसे दोनों युवकों की जान बच गई। वरना पलक छपकते ही युवकों की जान जा सकती थी। वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।