सांसद संतोष पाण्डेय ने कवर्धा के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और जनता को मुख्यमंत्री का संदेश दिया

जिले में हर्ष्षोल्लास के साथ मनाया गया 79 वां स्वतत्रंता दिवस, स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के परिवार हुए सम्मानित

रायपुर : कवर्धा जिला मुख्यालय के आचार्यपंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्र गान एवं पुलिस जवानों की बैंड के राष्ट्रगान के धुन पर राष्ट्रीय सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि ने उल्लास के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड कमांडर आरआई श्री महेश्वर सिंह और सेकेण्ड कमाण्डर श्री त्रिलोक प्रधान के नेतृत्व में 11 परेड दलों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।

इस अवसर पर 17 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल पुरूष-महिला, नगर सेना, फारेस्ट गार्ड, एनसीसी सिनियर बालक, बालिका पीजी कॉलेज, एनसीसी बालक, बालिका स्वामी करपात्री स्कूल, एनसीसी स्वामी आत्मानंद स्कूल और जिला गाईड टीम के स्काउड गाईड के परेड कमांडरों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। कबीरधाम जिले के 6 अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 90 अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित भी किया। मंच पर मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

परेड में 11 प्लाटून शामिल हुए

स्वतंत्रता दिवस परेड में इस वर्ष कुल 1 टोलियां शामिल हुई। जिसमें सशस्त्र प्लाटून से 17वीं वाहिनी छग बल से प्लाटून कमांडर एएसआई प्रभुदयाल गर्ग, जिला पुलिस बल से प्लाटून कमांडर एसआई श्री सिकंदर कुर्रे, जिला पुलिस बल महिला से प्लाटून कमांडर एसआई शांता लकड़ा, नगर सेना से प्लाटून कमांडर एएसआई श्री कृष्णा चंद्रवंशी, वन विभाग के कमांडर श्री भोलाराम साहू, एनसीसी पीजी कॉलेज के कमांडर श्री तरूण पटेल, एनसीसी विंग पीजी कॉलेज लक्ष्मी कार्निक, एनसीसी स्वामी करपात्री स्कूल के कमांडर धनंजय साहू, एनसीसी स्वामी करपात्री स्कूल के कमांडर प्रतिक्षा बाचकर, एनसीसी स्वामी आत्मानंद स्कूल के कमांडर भुपेन्द्र धुर्वे और जिला गाईड टीम से कमांडर पुष्पांजली तिवारी परेड ने स्वतंत्रता दिवस के परेड में प्रतिनिधित्व किया। परेड के साथ पुलिस बैंड के पुलिस बैंड के प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश धुर्वे, परमेन्द्र चंदेल, आरक्षक मोहित श्रीवास्तव, आशु तिवारी, शिवम मंडावी, गोपाल ठाकुर और रामलोचन पटेल परेड के साथ अपने स्वर दिए।

स्कूली विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

जिला मुख्यालय के पीजी कालेज मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले के 06 अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति,़ कला, संस्कृति पर अधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। समारोह के शुरूआत में अशोका पब्लिक स्कूल, होली क्रास और सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एरोबिक की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात स्वामी आत्मानंद स्कूल दुर्गावती चौक के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, पीएमश्री स्कूल सिंग्नल चौक, दिशा पब्लिक स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल कहचरी पारा, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय और दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा देश भक्ति नृत्य पर प्रस्तुति दी।

स्वतत्रंता दिवस पर कबीरधाम जिले के तीन शहीदों के परिवार हुए सम्मानित 

सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के तीन शहीद जवान आरक्षक श्री झल्लु प्रसाद नेवले के सुपुत्र श्री जितेन्द्र नेवले, शहीद आरक्षक श्री चंद्र सिंह मेरावी की पुत्री कुमारी संगीता मेरावी और श्री नरेन्द्र शर्मा के भतीजे हिरेन्द्र शर्मा को आमंत्रित कर शॉल, श्रीफल एवं उपहार भेंटकर कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जवानों ने अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए नक्सली मुठभेंड के बाद शहीद हुए है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरण फोटो-14-17 सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे पहला स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कवर्धा, दूसरा स्थान पीएमश्री कवर्धा और तीसरा स्थान स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल करपात्री चौक को पुरस्कार दिया गया। सजेस दुर्गावती चौक, दिल्ली पब्लिक स्कूल और दिशा पब्लिक स्कूल को संत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही अशोक स्कूल, होली क्रास और सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के एरोबिक को संत्वना पुरस्कार दिया गया।

परेड का पुरस्कार वितरण- फोटो-18 आकर्षक मार्च पास्ट सशस्त्र प्लाटून के 17वीं वाहिनी छग सशस्त्र बल को पहला, जिला महिला बल पुलिस को दूसरा और जिला पुलिस बल को तीसरा पुरस्कार दिया गया। इसी तरह जूनियर वर्ग में एनसीसी पीजी कॉलेज बालिका विंग पहला, एनसीसी पीजी कॉलेज बालक सिनियर विंग दूसरा और एनसीसी जूनियर बालक स्वामी करपात्री स्कूल को तीसरा स्थान दिया गया।

उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारी सम्मानित हुए- स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत 90 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थय, पीडब्लूडी, वन विभाग, जिला सेनानी नगर सेना, आदिमजाति विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल है।

स्वत्रंता दिवस के मुख्य समारोह में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, श्री मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सभापति श्री रामकुमार भट्ट, श्री रौशन दुबे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्री मनहरण कौशिक, श्री जसबिंदर बग्गा, श्री सौरभ सिंह, श्री अजय ठाकुर, वनमंडलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओं श्री अजय कुमार त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल सहित जनप्रतिनिध, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds