छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा का पंजीयन रद्द : 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ने के कारण एक्शन, पूर्व विधायक जनकलाल ठाकुर की थी पार्टी

बालोद। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ की 9 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। इसी बीच क्षेत्रीय पार्टी छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा की मान्यता खत्म कर दी गई है। बालोद जिले के डॉंडीलोहारा विधानसभा के पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर की पार्टी छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा का पंजीयन रद्द हो गया है।
निर्वाचन आयोग ने यह कार्यवाही 6 साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ने के कारण किया है। इस बीच संगठन राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हुई है जिसके कारण अब आयोग ने पार्टी के नाम वेबसाइट से हटा दिया है।